सुरक्षित Diwali के लिए प्रशासन भी सजग, जारी किये इमरजेंसी नंबर, तत्काल मिलेगी मदद

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रकाश का पर्व दिवाली (Diwali) आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ग्वालियर में भी इसकी धूम है। शहरवासी अपने घर सजा रहे है और शाम को लक्ष्मी जी के लिए आगमन की तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच ग्वालियर प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सजग है। ग्वालियर नगर निगम प्रशासन (Gwalior Municipal Corporation Administration) ने इमरजेंसी नंबर जारी करते हुए शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर कॉल करें , तत्काल सहायता मिलेगी।

दिवाली (Diwali) के अवसर पर कई बार आग लगने जैसी घटनाएं सामने आती है, चूंकि आतिशबाजी बाजार से लेकर घर तक रहती है इसलिए शहर के लोग ऐसे स्थित में पैनिक हो जाते हैं लेकिन ऐसी किसी भी अग्नि दुर्घटना की संभावना को देखते हुये नगर निगम ग्वालियर द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। जिस पर शहर का कोई भी नागरिक तत्काल सूचना दे सकता है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : आज दिवाली पर सोना पुरानी कीमत पर, देखें बाजार का हाल

नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल के निर्देश पर दिवाली (Diwali 2022) के पर्व को देखते हुए इमरजेंसी नंबर जारी किये हैं। अग्नि दुर्घटना की सूचना फायर मुख्यालय रुपसिंह स्टेडियम के नम्बर पर 101, 2342101, 2438361 पर दी जा सकती है इसके साथ ही मुरार सब फायर स्टेशन पर 0751-2438324 नंबर पर एवं महाराज बाडा सब फायर स्टेशन पर 0751-2438326, आनंद नगर सब फायर स्टेशन 0751-2438368 नंबर पर सूचना दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें – शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, पदस्थापना सूची जारी, यहां देखें लिस्ट

इन टेलोफोन नंबरों के अलावा नोडल ऑफिसर (फायर) श्रीकांत कांटे के मोबाइल नम्बर 9406915729 पर, फायर ऑफिसर विवेक दीक्षित के मोबाइल नंबर 9171097102 पर, सहायक फायर ऑफिसर  जगदीश बाबू राणा के मोबाइल नंबर 8103984383 पर, बनवारी लाल के मोबाइल नंबर 9630583996 पर एवं सुरेश तोमर के मोबाइल नंबर 9300779031 पर भी जानकारी दी जा सकती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News