ग्वालियर, अतुल सक्सेना। विदिशा जिले के लटेरी में हुई घटना को लेकर वन विभाग (Forest department) के अधिकारी और कमर्चारी आक्रोशित हैं। बिना कोई जांच किये डिप्टी रेंजर के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर जेल में बंद किये जाने से नाराज ग्वालियर वन मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज डीएफओ कार्यालय में अपने हथियार जमा करा (Forest officers employees deposited weapons) दिए।
ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित डीएफओ कार्यालय पर आज बड़ी संख्या में वन अधिकारी और कर्मचारी अपने हथियार जमा कराने पहुंचे। उन्हें कार्यालय में अपने अपने हथियार वापस करते हुए जमा करा दिए (Forest officers employees returned their weapons) । घाटीगांव गेम रेंज की रेंजर साधना चौहान ने कहा कि इन हथियारों को अपने पास रखकर हम क्या करेंगे जब हम आत्मरक्षार्थ भी हम इसे नहीं चला सकते।
ये भी पढ़ें – BJP नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ हुई FIR, जानें किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
दर असल पिछले दिनों वन अपराध और वन विभाग के अधिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में अपराधी की मौत हो गई थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में डिप्टी रेंजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज का रुसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Lateri Deputy Ranger FIR case)। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने ना कोई जांच की ना मजिस्ट्रियल जांच हुई। ये अन्याय है , वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसी बात को लेकर नाराजगी है।
ये भी पढ़ें – क्रॉस वोटिंग मामला : भाजपा से पहले कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि वन अपराध को रोकने के लिए सरकार ने वन अधिकारियों और कर्मचारियों को हथियार दिए है, जिसका उपयोग वे कर सकते हैं। वन अधिकारियों का कहना है कि हम सिर्फ हवाई फायर कर सकते हैं, लेकिन यदि यदि आत्मरक्षा के लिए गोली चलनी पड़े और कोई घटना हो जाये तो पहले जांच होगी फिर एक्शन, लेकिन विदिशा पुलिस ने लटेरी में ऐसा नहीं किया।