ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्ति कर की वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के नेतृत्व में निगम के अमले ने दो जगह जाकर बड़ी कार्रवाई की गई। नगर निगम ने दोनों जगह से बकायादारों की 11 बीघा जमीन और दो मकान कुर्क कर ली।
नगर निगम ने पहली कार्रवाई संपत्ति कर के 33,15,020 रुपये जमा नहीं करने वाले ठाकुर सिंह कुशवाह पर की। निगम के अमले ने ठाकुर सिंह की 10 बीघा 13 बिस्वा (2,39,500 वर्ग फुट) भूमि को कुर्क किया गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए ठाकुर सिंह कुशवाह को मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम 1956 की धारा 173 एवं धारा 174 के तहत पूर्व में नोटिस जारी किए जाकर तामील कराए गए थे परंतु बकायादार ठाकुर सिंह कुशवाह द्वारा संपत्ति कर की राशि जमा नहीं की गई । यह राशि वर्ष 1997 से 2020 तक की बकाया है। इनके द्वारा पूर्व में इस भूमि को आवासीय करके डायवर्सन कराया गया था जिसके पश्चात इनके द्वारा संपत्ति कर की कोई राशि जमा नहीं की गई। बकायदार ठाकुर सिंह कुशवाह की संपत्ति ए बी रोड बेलदार पुरा वार्ड 38 में स्थित है जिसके खसरा क्रमांक ग्राम कोटा लश्कर में स्थित है बकायादार द्वारा इस भूमि पर आपसी विवाद बताकर नगर निगम का संपत्ति कर जमा नहीं किया जा रहा था।
एक अन्य कुर्की की कार्रवाई
संपत्ति कर की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई कटी घाटी एबी रोड स्थित बकायादारों के विरुद्ध की गई जिनके द्वारा भी लंबे समय से संपत्ति कर जब नहीं जमा किया जा रहा था इनके विरुद्ध पहले भी नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई थी उसके बाद भी इनके द्वारा कोई भी धनराशि नहीं जमा की गई। संपत्ति कर बकायदार श्रीमती पदमा दिवेकर, योगेश, दीपमाला, शीला, रेखा, पुष्पा देवीकर के द्वारा संपत्ति आईडी क्रमांक 100005485 एवं 100020584 भवन क्रमांक 37/ 297 एवं 37/300 को कुर्क किया गया। इनके ऊपर नगर निगम ग्वालियर का कुल 3,50,525 रुपए का संपत्ति कर बकाया है। उक्त दोनों ही भवन कटी घाटी एबी रोड ग्वालियर पर स्थित होकर बेशकीमती है ।