ग्वालियर। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को ग्वालियर में बैंकों पर ताले लटके रहे। वेज रिवीजन, बैंकों के विलय पर रोक, गैर वित्तीय व्यवसाय पर रोक लगाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर 20 राष्ट्रीयकृत बैंकों 125 शाखाओं के 450 अधिकारी हड़ताल पर रहे ।
हड़ताल के चलते ग्राहको को परेशानियों का सामना करना पड़ा और कामकाज प्रभावित भी हुआ। अधिकारियों ने स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय सिटी सेंटर से अपने प्रदर्शन की शुरुआत की। यहाँ उन्होंने एक सभा का आयोजन कर अपनी मांगओं को दोहराया। इसके बाद उन्होंने रैली के रूप में सिटी सेंटर स्थित यूनियन बैंक की शाखा , पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल कार्यालय और इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा के सामने भी प्रदर्शन किया गया। हड़ताली बैंक अधिकारियों का आरोप था कि 11 वा वेतन समझौता 2017 में लागू किया जाना था लेकिन आज तक इसे लागू नहीं किया जा सका। अपनी मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारा वेज रिवीजन तत्काल किये जाये बैंकों का विलय रोका जाये , गैर वित्तीय व्यवसाय पर रोका जाना चाहिए। बैंक अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक दिवसीय हड़ताल से सरकार और वरिष्ठ पदों पर बैठे लोग नहीं मानते हैं तो फिर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा। उधर बैंक अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से जनता का कामकाज भी प्रभावित हुआ। हालाँकि बैंक प्रबंधन ने जनता की परेशानियों ग्वालियर के सभी ATM में कैश फुल करवा दिया था। जिससे ग्राहकों को कैश की दिक्कत नहीं आई।