सावधान, अनजान फोन कॉल पर ये एप डाउन लोड किया तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। धीरे धीरे पूरा सिस्टम ऑनलाइन होने के बाद ऑनलाइन क्राइम (online fraud) बढ़ रहा है। एप डाउनलोड करवाकर शातिर ठग लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। ग्वालियर में एक महिला के साथ पौने दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच पुलिस(Gwalior Crime Branch Police)  थाने ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) की ये घटना ग्वालियर (Gwalior News) की ललितपुर कॉलोनी में रहने वाली स्मृति जैन पत्नी मनीष जैन के साथ हुई। उन्होंने ICICI बैंक में अपने एकाउंट से जुडी कोई शिकायत करने के लिए कस्टमर केयर का टोलफ्री नंबर गूगल पर सर्च किया। नंबर मिलने के बाद उन्होंने उस पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....