लापरवाही पर गिरी गाज, CMO और दो उपयंत्री सस्पेंड, 10 को कारण बताओ नोटिस

ग्वालियर।  नगरीय प्रशासन एवं आवास के प्रमुख सचिव संजय दुबे एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास और जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य को प्राथमिकता दें। इस कार्य में स्थानीय पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। जिससे इस कार्य में और अधिक गति आ सके। 

बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने एवं रुचि नहीं लेने के कारण नगर पंचायत कैलारस के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष शर्मा, नगर पंचायत विजयपुर के उपयंत्री अभय प्रताप सिंह चौहान और नगर निगम ग्वालियर के उपयंत्री विष्णु पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है| वहीं नगर पंचायत पोरसा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालकृष्ण कौरव, डबरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजबाबू गुप्ता, दतिया के बाबूलाल कुशवाह, अम्बाह के रामनिवास शर्मा, बड़ोनी के विजय बहादुर सिंह, साढ़ोरा के रवि बुनकर, शिवपुरी के कृष्णकांत पटेरिया, ईको ग्रीन व जल वितरण को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News