इमरती देवी का बड़ा बयान, कहा- कमलनाथ का मुँह काला हो गया, मैं हारी नहीं जीती हूँ

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा सीट से उप चुनाव (by election) हारने वाली शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही इमरती देवी (Imarti devi) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (former cm kamalnath) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस दिन कमलनाथ ने मेरा अपमान किया था मैं उस दिन से ही सोच रही थी कि मैं जीतू या हारूँ, कमलनाथ का मुँह काला होना चाहिए, सो हो गया। उन्होंने कहा कि चुनाव हारी नहीं हूँ जीती हूँ और बहुत खुश हूँ।

ग्वालियर में अपने आवास पर समर्थकों के साथ घिरी बैठी पूर्व मंत्री इमरती देवी के चेहरे से कहीं ये नहीं दिख रहा था कि उन्हें चुनाव हारने का बहुत दुःख है, उल्टा वे कार्यकर्ताओ से कह रही थी कि हमें पहले की तरह ही काम करना है। दिन भर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भी तीन बार की विधायक हार से विचलित नहीं दिखी । सिंधिया की खास इमरती देवी अपने बयानों और कार्य शैली के लिए चर्चित रहीं उनके बयान “महाराज कहेंगे तो झाड़ू लगा लुंगी” और “महाराज कहेंगे तो कुआ में कूद जाऊंगी” बहुत चर्चा में रहे। इमरती देवी ने सिंधिया के कहने पर बिना कुछ सोचे मंत्री पद त्याग दिया था। लेकिन इस बार उनके भाग्य ने साथ नहीं दिया और वे अपने समधी कांग्रेस के सुरेश राजे से 7655 वोटो से चुनाव हार गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....