लापता हैं यशोधरा.? BJP के पूर्व विधायक बोले ‘ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे’

Published on -
bjp-ex-mla-statement-on-yashodhara-raje-scindia

ग्वालियर/शिवपुरी । लोकसभा चुनाव अंब अंतिम दौर में पहुंच गया है| रविवार को सुबह ग्वालियर चंबल संभाग की चारों सीटों पर मतदान होगा| लेकिन पार्टी नेताओं की एक दूसरे के प्रति जो कसक है वो लाख छिपाने के बावजूद सामने आ ही जाती है|  ऐसा ही मामला पोहरी के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र बिरथरे की प्रेस कॉंफ्रेंस में हुआ| 

दरअसल शिवपुरी में बीते रोज नवजोत सिंह सिद्धू और ज्योतिरादित्य सिंधिया की टोमों के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर नरेंद्र बिरथरे ने आपत्ति जताई है| उनका कहना है कि प्रशासन ने स्टेडियम में मैच की अनुमति देकर चुनाव आयोग के आदेशों का उल्लंघन किया है| इसलिए मैं जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पर कार्रवाई चाहता हूं|  पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार ने जब यशोधरा राजे के चुनाव प्रचार से दूर रहने पर सवाल किया तो जवाब देते हुए बिरथरे बोल गए कि हम भी उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं| हालांकि जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने गलती कर दी है तो वह मुस्कुराते हुए और सवालों से पल्ला झाड़ गए| 

गौरतलब है कि गुना शिवपुरी सीट से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रत्याशी हैं और शिवराज सरकार में मंत्री रहीं यशोधरा राजे उनकी बुआ हैं| अपनी विधानसभा में उन्होंने एक भी दिन भाजपा का प्रचार नहीं किया। उन्होंने ग्वालियर लोकसभा सीट पर भाजपा के लिए प्रचार किया परंतु शिवपुरी नहीं आईं। चुनाव क्षेत्र से उनकी अनुपस्तिथि चर्चा का विषय रही, सियासी गलियारों में उन्हें लापता कहा जा रहा है| इसी से सम्बंधित सवाल पर पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र बिरथरे ने कह दिया कि वो भी उन्हें ढून्ढ रहे हैं|  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News