ग्वालियर। प्रदेश में पंद्रह साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार के राज में रोज कुछ ना ऐसा नया देखने को मिल रहा है जो राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन जाता है। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और देवास भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच जिला योजना समिति की बैठक में हुई बहस का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज ग्वालियर में नया मुद्दा सामने आ गया जिस पर भाजपा ने कडा एतराज जताया है।
दरअसल ग्वालियर नगर निगम की कचरा गाड़ी आज जब कंपू क्षेत्र में कचरा उठा रही थी तब उसमें पीछे की तरफ कचरे को गिरने से रोकने के लिए भाजपा का झंडा लगा था। पार्टी के किसी कार्य कर्ता ने इसे देख लिया और पार्टी को भेज दिया जिसे बाद बवाल मच गया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर ऐसा करने वालों को चेतावनी देते हुए लिखा कि बख्शे नहीं जायेंगे और ना इनके आका बच पाएंगे। उधर ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने भी आपत्ति जताते हुए एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से कहा कि वे इसके खिलाफ कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नवनीत भसीन और नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन से मिलकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।