कांग्रेस को कैबिनेट मंत्री का जवाब “मैं दलित हूँ, कमलनाथ ने मुझे तो कभी सम्मान से कुर्सी पर नहीं बैठाया”

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| गुना (Guna) में दलित किसान पति पत्नी पर हुए पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ मुखर हुई कांग्रेस (Congress) ने इसे मुद्दा बना लिया। कांग्रेस के नेता भाजपा को दलित विरोधी कहकर घटना के बाद से लगातार हमले कर रहे हैं। कांग्रेस के हमले का कैबिनेट मंत्री इमरती देवी (Minister Imarti devi) ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ” मैं दलित हूँ, मैंने कांग्रेस में देखा है। मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के सामने खड़े रहकर ही बात की उन्होंने कभी मुझे सम्मान से कुर्सी पर नहीं बैठाया।

ग्वालियर में चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने गुना की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि पूरी पार्टी को इस घटना पर बहुत अफसोस है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिये हैं । आईजी, कलेक्टर, एसपी बदल दिये गए हैं। इसके लिए जो भी पुलिस वाले दोषी हैं उन्हें कड़ी। सजा मिलेगी। कांग्रेस द्वारा इसे मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है, चुनाव सामने है इसलिए वो मुद्दे उखाड़ रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News