दावेदारों ने दिखाई ताकत, मसानी ने कहा “गद्दारों को सबक सिखाकर घर बैठाने की तैयारी करें”

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों (By-elections) की तैयारी कांग्रेस (COngress) ने जोर शोर से शुरू कर दी है। इन 27 में से ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटें बहुत महत्वपूर्ण हैं इसीलिए पार्टी के बड़े नेता भी अभी से दौरे करने लगे हैं। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उपचुनाव प्रचार समिति के समन्वयक संजय मसानी अंचल के दौरे पर आये। दावेदारों के उनके सामने अपनी ताकत दिखाई और पार्टी की मजबूती का अहसास कराया। संजय मसानी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं आ कहा कि इस अंचल की धरती का इतिहास रहा है कि ये गद्दारी बर्दाश्त नहीं करती इसलिए जनता के बीच जाकर पार्टी से गद्दारी करने वाले नेताओं को हर हाल में हराकर घर बैठाने की तैयारी करनी होगी।

कांग्रेस की विधानसभा उप चुनावों की प्रचार समिति के समन्वयक एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मसानी पिछले दिनों 4 और 5 सितंबर को ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर आये। 4 सितंबर को वे मुरैना जिले के दौरे पर थे उन्होंने यहाँ पार्टी नेताओं से मुलाकात की। जिले की अलग अलग विधानसभाओं के संभावित उम्मीदवारों ने संजय मसानी का जोरदार स्वागत किया और मुलाकात कर अपनी इच्छा बताई। संजय मसानी ने सभी से एक ही बात कही कि जनता में दल बदलुओं गद्दारों को लेकर बहुत गुस्सा है हमें हर हाल में जनता का साथ देना है और अधिक से अधिक सीट जीतकर कमलनाथ जी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाना है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News