स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: टीम कभी भी बजा सकती है डोर बेल और पूछ सकती है स्वच्छता पर सवाल

Published on -

ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020  का काम जल्दी ही शुरू होने वाला है केंद्र सरकार  इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सर्वे का काम 4 जनवरी से प्रस्तावित है। जानकारी के अनुसार जनवरी में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम ग्वालियर आ सकती है। ये टीम यहां 4 से 26 जनवरी के दरमियान रुक कर शहर के लोगों से स्वच्छता को लेकर सवाल कर सकती है। हर बार की तरह टीम के सदस्य अलग अलग हिस्सों में जाकर किसी भी घर की डोर बेल बजाकर 7से 12सवालों में से कोई भी सवाल कर सकते हैं। नगर निगम ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। नगर निगम शहर के लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर स्वच्छता के  प्रति जागरूक रहने के लिए कह रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News