बंदूक का लायसेंस चाहिए, तो गौशाला में दान करें कं बल

Published on -

भोपाल/ग्वालियर। कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने शनिवार को लाल टिपारा एवं मार्क हॉस्पिटल परिसर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले भर में जिसको भी बंदूक का लाइसेंस चाहिए, उन्हें गौशाला में कम से कम 10 कंबल दान करने होंगे। कलेक्टर चौधरी ने अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

गौशाला में भ्रमण के दौरान कलेक्टर चौधरी ने पशु चिकित्सकों द्वारा गायों के परीक्षण हेतु लगाए गए शिविर को लेकर भी चर्चा की तथा पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि नियमित रूप से गौशाला में गायों के परीक्षण हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की गौशाला की विभिन्न व्यवस्थाओं के उचित प्रबंधन हेतु आगामी मंगलवार को शहर के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं व प्रबुद्ध जनों की बैठक का आयोजन बाल भवन में किया जाए। जिसमें गौशाला की व्यवस्थाओं में सहयोग आदि को लेकर चर्चा की जाएगी।

इसके साथ ही कलेक्टर चौधरी ने यह भी निर्देश दिए कि आगामी गुरुवार को ऐसी संस्थाओं के साथ भी एक बैठक का आयोजन किया जाए। जो गौ सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। उनसे भी गौशाला के प्रबंधन को लेकर आवश्यक चर्चा की जाएगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News