मंत्री के क्षेत्र में हालत खराब, खुदी पड़े नालों में पनप रहे मच्छर, कई बीमार

condition-of-the-minister-area-is-poor

ग्वालियर । मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भरोसा दिलाया था कि वो भाजपा से बेहतर बुनियादी सुविधाएं, स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाएगी। कल ही छह महीने पूरे होने पर सरकार ने खुद अपनी तारीफ के कसीदे पड़े लेकिन हकीकत ये है सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में ही हालत ख़राब है। यहां अमृत योजना के नाम पर नाले खोद दिए गए जिसमें भर रहा गन्दा पानी स्थानीय लोगों की सेहत का दुश्मन बना हुआ है। कई बार शिकायत की गई लेकिन ना तो मंत्री ने और ना ही जिम्मेदारों ने कोई कदम उठाया।।

मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जब विधायक और मंत्री नहीं थे तो वे धरना प्रदर्शन वाले नेता जिनके नाम से पहचाने जाते थे। उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी समस्या दिख जाती थी तो वे तत्काल धरने पर बैठ जाते थे । यहाँ तक कि वे कई बार सीवर के गंदे पानी में भी बैठ कर प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन आज उनके क्षेत्र का आलम यह है कि कुछ लोगों की जान पर बन आई है। उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाली काशी नरेश की गली में  कुछ माह पहले अमृत योजना के तहत नाले खोदे गए लेकिन ना तो काम पूरा हुआ और ना ही नाले बंद किये गए नतीजा ये हुआ कि आज इसके गंदे पानी में मच्छर और कीड़े पनप रहे हैं जिसके चलते उस क्षेत्र में बीमारी फैल रही है जानकारी के अनुसार यहाँ अभी तक लगभग 6 लोग बीमार हो चुके हैं  जिसमें एक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय निवासी हेमंत लक्षकार के मुताबिक उनके पिता सियाराम की हालत गम्भीर है साथ ही मां मुन्नी देवी,भाई अशोक,सहित पड़ोस में रहने वाले कई लोग बीमार हैं। कई बार इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है लेकिन ना तो मंत्री जी ध्यान दे रहे हैं और ना ही नगर निगम प्रशासन के अधिकारी। परेशान हेमंत की चिंता है कि यदि जल्दी ही इस समस्या को हल नहीं किया गया और खोदे गए नाले बंद नहीं किये गए तो बारिश में  ये समस्या बड़ा रूप ले लेगी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News