ग्वालियर, अतुल सक्सेना। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है। इस बीच अब राजनैतिक दल और प्रत्याशी भी सरकारी अधिकारियों की शिकायत कर उन्हें हटाने की शिकायत चुनाव आयोग से कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने उनकी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दो थानों झांसी रोड और मुरार के टीआई की शिकायत चुनाव आयोग से की है और दोनों पुलिस अधिकारियों को ग्वालियर से हटाने की मांग की है। राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायत में कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने कहा है कि थाना झांसी रोड के टीआई पंकज त्यागी और मुरार थाने के टीआई अजय पावर भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के इशारों पर काम कर रहे हैं और क्षेत्र की जनता को भाजपा के पक्ष में जबरन काम करने, समर्थन करने और वोट देने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ये दोनों अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए क्षेत्र की जनता को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं जिससे निष्पक्ष चुनाव कराया जाना असंभव प्रतीत होता है। इसलिए दोनों टीआई को थानों से हटाकर कहीं और भेजा जाए अन्यथा निष्पक्ष चुनाव कराया जाना असंभव है।