MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस समय वोटों की गिनती जारी है, सीटों के रुझान आने शुरू हो गए हैं जिनमें सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच दिखाई दे रही है, ग्वालियर में भी मतगणना जारी है, मतगणना स्थल पर प्रत्याशी भी मौजूद हैं और एक एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं साथ ही अपनी पार्टी की सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं।
प्रवीण पाठक ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा
कांग्रेस विधायक एवं ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी प्रवीण पाठक मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज पहंचे, मीडिया से बात करते हुए प्रवीण पाठक ने कहा आसमान में बादल साफ हैं, मुझे और प्रदेश की जनता को पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे जिनके नेतृत्व में हम एम् विकसित मध्य प्रदेश की परिकल्पना को साकार करेंगे।
150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, एक्जिट पोल ओंधे मुंह गिरेगा
उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे, कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी, कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि ग्वालियर चम्बल संभाग में कांग्रेस का प्रदर्शन 2018 से बहुत बेहतर होगा, एक्जिट पोल के सवाल पर प्रवीण पाठक ने कहा कि जिस एक्जिट पोल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उसका हाल हम बंगाल और बिहार चुनाव में देख चुके हैं वो वहां ओंधे मुंह गिरा था और मध्य प्रदेश में भी यही होगा ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट