कांग्रेस का बड़ा दावा, प्रियंका गांधी की सभा ऐतिहासिक होगी, ग्वालियर चम्बल में भाजपा का खाता भी नहीं खुल पायेगा

Atul Saxena
Updated on -

Gwalior News : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर आ रही हैं और वे यहाँ ग्वालियर चम्बल संभाग में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी, कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रियंका की सभा राजनीतिक द्रष्टि से और चुनाव परिणाम की द्रष्टि दोनों से ऐतिहासिक होगी , कांग्रेस ने कहा कि जनता का रुख देखकर कहा जा सकता है कि ग्वालियर चम्बल संभाग में भाजपा शायद खाता भी ना खोल पाए।

सभा से पहले लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाएँगी प्रियंका  

आज बुधवार को कांग्रेस मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा अन्य नेताओं के साथ ग्वालियर पहुंचे, उन्होंने प्रियंका गांधी का दौरा कार्यक्रम मीडिया से साझा किया, उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को प्रियंका गांधी ग्वालियर आयेंगी, एअरपोर्ट से सीधे रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजली अर्पित करने फूलबाग जाएँगी और फिर इसके बाद सभा स्थल ग्वालियर व्यापार मेला मैदान पहुंचेंगी।

कांग्रेस का दावा प्रियंका किस अभ ऐतिहासिक होगी, नहीं खुलेगा भाजपा का खाता 

केके मिश्रा ने कहा कि जनता का रुख देखकर मैं ये दावे के साथ कह सकता हूँ कि प्रियंका गांधी की यात्रा राजनीतिक द्रष्टि से तो ऐतिहासिक होगी ही बल्कि ये चुनाव परिणामों की द्रष्टि से भी ऐतिहासिक होगी, उन्होंने कहा कि मैं ये दावा करता हूँ कि ग्वालियर चम्बल संभाग में भाजपा खाता भी नहीं खोल पायेगी ।

शिवराज सरकार पर कांग्रेस के आरोप 

शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए केके मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार, घोटाले, घपले इन सबमें हमारा गर्व तब्दील हो चुका है, एक लाख लोगों को रोजगार देने के बात करने वाले मुख्यमंत्री जी आज 15-15 लाख रूपए में बेरोजगार नौजवानों, अयोग्य , मूर्ख लोगों को नौकरी देकर कीर्तिमान बना रहे हैं।

कांग्रेस ने शिवराज से श्वेत पत्र की मांग की 

उन्होंने कहा कि मैंने व्यापम घोटाला उजागर किया तो मुझे दो साल जेल काटनी पड़ी, जिन बच्चों ने पैसे दिए आज वो जेल में है और जिन्होंने पैसे लिए आज वो श्यामला हिल्स के बंगलों में ऐश कर रहे हैं, ये इस प्रदेश का दुर्भाग्य हैं, उन्होंने कहा कि जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री पद से हटे तब एमपी पर 33 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था और आज कई गुना हो गया है ये इतना  बढ़ कैसे गया, वो कर्ज किन किन विकास कार्यों पर खर्च हुआ ये सीएम बताये, एक श्वेत पात्र जारी करें, और जिन नेता, अधिकारी और दलाल ने 50 प्रतिशत कमीशन खाया उनके नाम उजागर करें।

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का तंज 

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि मेरे पास तो यहाँ तक जानकारी है कि ग्वालियर की स्मार्ट सिटी का पैसा महलों में लगाया जा रहा है तो क्या स्मार्ट सिटी चिकने  गालों के लिए है? ये मुख्यमंत्री आपको बताना होगा और आप इसलिए नहीं बोल रहे क्योंकि आप उनकी मेहरबानी पर टिके हैं, मिश्रा ने सिंधिया का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग कहते थे कि उसूलों पर आंच आये तो टकराना जरुरी है, जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरुरी है, ऐसे जिंदा लोग पटवारी भर्ती में क्यों नहीं दिख रहे?

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News