थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 164 पॉजिटिव मरीज आये सामने , तीन की मौत

ग्वालियर, अतुल सक्सेना

कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के किये जा रहे सरकारी प्रयास उतने सफल नहीं हो पा रहे जितनी प्रशासन को उम्मीद है। यहाँ लगातार मरीजों का आंकडा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जारी हेल्थ रिपोर्ट में फिर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आये। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में शुक्रवार को 164 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 1070 सेम्पलों की जाँच की गई जिसमें 164 पॉजिटिव मरीज सामने आये। वहीं शुक्रवार को 72 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जिले में 919 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नये 164 पॉजिटिव मरीज मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4000 हो गई है। शुक्रवार की रिपोर्ट में तीन मरीजों की मौत की भी जानकारी दी गई है। इन मौतों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकडा 31 हो गया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News