ग्वालियर। अतुल सक्सेना।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के खिलाफ जिले में जारी कार्रवाई के चलते क्राइम ब्रांच ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत 30 लाख बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी नवनीत भसीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पनिहार थाना क्षेत्र में गांजे का कारोबार चल रहा है। एसपी ने एडिशनल एसपी निवेदिता गुप्ता, एडिशनल एसपी क्राइम पंकज पांडे और एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना को एक्शन लेने के लिए कहा। निर्देश मिलने के बाद टी आई क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता और पनिहार थाना प्रभारी अमित शर्मा ने संयुक्त रूप से रणवीर रावत का डेरा ग्राम हिम्मतगढ़ पर दबिश दी। पुलिस ने यहाँ से धर्मेंद्र रावत, पूरन रावत, मलखान रावत और सतेंद्र रावत को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक क्विंटल 73 किलो सूखा गांजा और एक क्विंटल, 38 किलो गांजे के हरे पौधे कुल 31 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ मादक पदार्थों की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।