Dabra News : सरकार, गंदगी फैलाने वालों के लिये कोई अवार्ड है क्या?

Atul Saxena
Published on -

डबरा, गौरव शर्मा।  स्वच्छता की रैंकिंग में पिछड़ने के बाद प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को ग्वालियर (Gwalior News) में एक बार फिर निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता से लिया जाये इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत है।  लेकिन उनका आदेश ग्वालियर जिले के अधिकारियों- कर्मचारियों को कितना प्रभावित करता है इसकी बानगी डबरा (Dabra News) में देखी जा सकती है।

ग्वालियर जिले का महत्वपूर्ण क्षेत्र डबरा इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। नगर पालिका (Nagar Palika Dabra) के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी आँखों पर ऐसी पट्टी बांधी है कि उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता। हालात ये हैं कि चारों तरफ सिर्फ गंदगी ही दिखाई देती है। हालाँकि कभी सफाई होती है और कचरा उठाया भी जाता है लेकिन उनको भरने और फिर फेंकने तक के रास्ते में निगम के कर्मचारी ही इतना कचरा फैलाते हैं कि समझ ही नहीं आता कि सफाई हुई भी है कि नहीं।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....