डबरा,सलिल श्रीवास्तव। ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील में आज स्टांप वेंडर के साथ लगभग चार लाख रुपए लूट की वारदात घटित हुई यह पूरी वारदात तहसील प्रांगण में हुई घटना को लेकर पूरे भितरवार में चर्चाओं का माहौल गर्म है और पुलिस इस मामले में हर एंगल से तफ्तीश करने में जुट गई है।
आपको बता दें की भितरवार तहसील में स्टांप वेंडर का काम करने वाले कपिल कुशवाह के साथ यह लूट की वारदात घटित हुई है युवक का कहना है कि जब में तहसील में अपनी दुकान पर बैठा था तो 2 लोग बुलाने आए जब में दुकान छोड़कर बाहर आया तो उन्होंने मेरी मारपीट चालू कर दी घटना को देखकर मेरे पिताजी भी आ गए उन लोगों ने मेरे साथ पिताजी की भी मारपीट की और पिताजी से ₹400000 का बैग छिना कर ले गए।
यह भी पढ़े…Morena News : प्राइवेट डाक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लेकमेल, पुलिस ने पकड़े पांचों आरोपी
फरियादी का कहना है कि पिताजी बैंक में जमा करने के लिए पैसों को लेकर जा रहे थे इस दौरान यह घटना हो गई। इस घटना की खबर जैसे ही भितरवार नगर में फैली तो चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया क्योंकि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
जब इस संबंध में भितरवार एसडीओपी अभिनव बारंगे से बात की तो उनका कहना था कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है दुकानों में लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं क्या घटनाक्रम हुआ है शीघ्र ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।