कलेक्टर के निर्देश पर कर्मचारियों के सभी अवकाश निरस्त, आदेश जारी, जानें क्या है वजह

विशेष अभियान में ई-केवायसी से शेष रह गये सभी पात्र हितग्राहियों की सूची पीओएस मशीन, स्थानीय निकाय, जेएसओ लॉगिन पर उपलब्ध कराई गयी है।

Gwalior News : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने राष्ट्रीय खाद्य, सुरक्षा अधिनियम के पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये हैं। जिन हितग्राहियों के 30 अप्रैल तक ई-केवायसी नहीं हुई उन्हें शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।

खाद्य मंत्री के इस आदेश के तहत ग्वालियर जिले में भी  ई-केवायसी कराई जा रही है कलेक्टर रुचिका सिंह के नर्देश पर एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए खाद्य विभाग में पदस्थ सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के सभी शासकीय अवकाश 30 अप्रैल तक निरस्त कर दिए हैं।

30 अप्रैल तक कोई पात्र हितग्राही शेष नहीं रहना चाहिए

आदेश में कहा गया है कि शासन के निर्देश हैं कि ऐसा कोई भी पात्र हितग्राही 30 अप्रैल तक शेष नहीं रहना चाहिए जिसकी ई-केवायसी न हुई हो ये देखना विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है, उल्लेखनीय है कि प्रदेश में  9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ई-केवायसी कराने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान में ई-केवायसी से शेष रह गये सभी पात्र हितग्राहियों की सूची पीओएस मशीन, स्थानीय निकाय, जेएसओ लॉगिन पर उपलब्ध कराई गयी है।

कैंप लगाकर करायी जाएगी ई-केवायसी

खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा है कि अभियान में हितग्राहियों की ई-केवायसी के लिए मोहल्ले और गाँवों में कैम्प लगाये जाएँ। ई-केवायसी करने गठित दलों को ग्राम अथवा मोहल्ले की सभी हितग्राहियों की ई-केवायसी करने के बाद ही अन्य ग्राम या मोहल्ले में कैंप आयोजित किये जाये। ई-केवायसी के दौरान परिवार के किसी सदस्य की मुत्यु होने, स्थायी रूप से प्रवास पर जाने एवं डुप्लीकेट होने पर एम राशन मित्र पोर्टल पर स्थानीय निकाय के लॉगिन से विलोपन हेतु प्रविष्टि की जाएगी।

संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को निर्देश जारी 

आपको बता दें  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शामिल पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी 9 से 30 अप्रैल तक जिलावार पूर्ण कराने के लिये खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी ने समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को ई-केवायसी कार्य को गंभीरता से तिथिवार पूर्ण कराने के निर्देश जारी किये हैं। एसीएस श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने कहा है कि ई-केवायसी से शेष हितग्राहियों की संख्या के अनुसार जिलों हेतु निर्धारित दैनिक लक्ष्य के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में शत्-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी पूर्ण कराये जाये। उन्होंने अफसरों को ई-केवायसी कार्य के जागरूकता के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर कर्मचारियों के सभी अवकाश निरस्त, आदेश जारी, जानें क्या है वजह


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News