युवाओं के लिए अच्छी खबर, रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 26 नवम्बर को, आठ कंपनियाँ करेंगी भर्ती

चयनित उम्मीदवारों को लगभग 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक वेतन देय होगा।

Atul Saxena
Published on -
job

Gwalior News : युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने साथ ही उन्हें स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करने के लिए मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार कई योजनायें चला रही है जिसके तहत विभिन्न तरह के जॉब फेयर आयोजित किये जाते हैं, इन जॉब फेयर में कई कम्पनियां आकर युवाओं का चयन करते हैं और नियुक्ति पत्र देते हैं

इसी क्रम में 26 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 8 कंपनियाँ भर्ती करने आ रही हैं।

ये कम्पनियां करेंगी युवाओं की भर्ती

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में कोटक महिन्द्रा लाइफ ग्वालियर द्वारा रिक्रूमेंट एण्ड डेवलपमेंट मैनेजर, इंडियन एम्प्लाई एण्ड एम्पलायमेंट सोल्यूशन गुना द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, प्रज्ञानी बिजनेस इंदौर द्वारा फील्ड सैल्स एक्जीक्यूटिव व डैक्स सपोर्ट एक्जीक्यूटिव, ग्रेट ऑग्रेनिक डायमंड प्रा.लि. सागर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, एस आर एफ प्रा.लि. मालनपुर द्वारा अप्रेंटिस ट्रेनी (सिर्फ महिलाओं के लिए), जमुना ऑटो प्रा. लि. मालनपुर द्वारा अप्रेंटिस ट्रेनी, चेकमेट सर्विसेज प्रा.लि. अहमदाबाद द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सुप्रीम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड प्लास्टिक पाइप्स व फिटिंग डिवीजन मालनपुर द्वारा मशीन ऑपरेटर अप्रेंटिस की भर्ती की जायेगी।

10 हजार रूपए से लेकर 25 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को लगभग 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक वेतन देय होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News