डबरा : गेहूं खरीदी केंद्र पर आमने-सामने पूर्व मंत्री और विधायक, किसानों को हुआ फायदा

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डबरा के गंगा वेयर हाउस पर किसान राजनीति का शिकार हो रहे हैं। नियमों में कुछ बदलाव होने के कारण एफसीआई (FCI) के द्वारा नियमानुसार गेहूं खरीदी की जा रही है, जिसका लगातार डबरा क्षेत्र के खरीदी केंद्रों पर विरोध देखने को मिला है। जिसे लेकर के गंगा वेयरहाउस पर लगातार तीन दिन डबरा के कांग्रेसी विधायक सुरेश राजे (Congress MLA Suresh Raje) पहुंचे और उनके साथ खाद्य विभाग अधिकारी और डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं निकला। शुक्रवार को विधायक सुरेश राजे पहुंचे और पूर्व मंत्री इमरती देवी (Former Minister Imarti Devi) भी वहां पहुंच गई। दोनों ही नेताओं ने अधिकारियों से बात की और केंद्रों पर खड़ी गेहूं से भरी ट्रॉलीयों को तुलवाने की बात कही। जिसका किसानों को फायदा होगा, और उम्मीद है कि उनकी समस्या हल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:-पुलिस की गिरफ्त में NSUI कार्यकर्ता, मंत्री ओ.पी. भदौरिया को देने की फिराक में थे एक करोड़ का नकली चेक


About Author
Avatar

Prashant Chourdia