चार थानों का छापा, पार्षद सहित 27 जुआरी गिरफ्तार, 5 लाख से ज्यादा का कैश, महंगी कारें और मोबाइल जब्त

Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार थानों के साथ जुए के एक फड़ पर छापा मार कार्रवाई की है, पुलिस ने इस फड़ से 27 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया, पकड़े गए जुआरियों में एक पार्षद भी शामिल है, पुलिस ने जुआरियों के पास से 5 लाख रुपये से ज्यादा का कैश, महंगे मोबाइल और महंगी कारें बरामद की है, पकड़े गए आरोपी  ग्वालियर और भिंड जिले के हैं।

दरअसल ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम गंगा मालनपुर में एक बाड़े में कुछ लोग इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना मिलने के बाद एसपी ने एडिशनल एसपी अमृत मीना को महाराजपुरा अनुभाग के पुलिस थानों की टीमें बनाकर जुआरियों को पकड़ने के निर्देश दिए।

ग्वालियर पुलिस के चार थानों ने मारा छापा 

वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश मिलते ही सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने थाना पुरानी छावनी, थाना महाराजपुरा, थाना हजीरा एवं थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीमों को मुखबिर के बताये स्थान ग्राम गंगा मालनपुर के पास कार्यवाही करने के लिए भेजा।

छिप कर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा 

पुलिस की टीमें ग्राम गंगा मालनपुर में मुखबिर के बताये गये रास्ते से गांव के पीछे ईंट के भट्टों से होकर एक बाडे़ में पहुँची, पुलिस ने यहाँ छिपकर देखा तो बाड़े में लगे बल्व की रोशनी में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जुआरियों को पुलिस की उपस्थिति का आभास होने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर बाड़े के दोनों गेटों पर जुआरियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार 27 जुआरियों में भिंड का पार्षद भी शामिल   

पकड़े गये जुआरियों की संख्या गिनने पर ये 27 निकले, पुलिस ने जब इनका नाम और पता पूछा तो अधिकांश ग्वालियर जिले के थे और कुछ भिंड जिले के थे जो यहाँ जुआ खेलने आये थे , खास बाते ये है कि इनमें में से एक भिंड जिले के मालनपुर का पार्षद भी है।

पुलिस ने बरामद किया 5 लाख से ज्यादा का कैश, महंगे मोबाइल और कारें 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 2 हजार 500 रुपये कैश, ताश की गड्डियां और 26 महंगे मोबाइल मिले , पुलिस को जब जुए के फड़ के आसपास जब कई महंगी कारें खड़ी दिखाई दी तो उसने पूछताछ की तो ये कारें भी जुआरियों की निकली , पुलिस ने कैश, और मोबाइल सहित 5 महंगी कारें भी जब्त कर ली ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News