45 लाख की ठगी का आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार

fraud-of-45-lakh-Arrested-from-Tamil-Nadu-by-gwalior-police

ग्वालियर । कोतवाली थाना क्षेत्र के दालबजार में मुर्गी के दाने का कारोबार करने वाले व्यापारी के साथ 45 लाख की ठगी करने वाले तमिलनाडू के व्यापारी को ग्वालियर की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली थाने के टीआई अजय चानना के मुताबिक एक सप्ताह पहले 13 जून को दालबाजर के व्यापारी सुरेश अगीचा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ तमिलनाडू के व्यापारी ने धोखाधड़ी की है। शिकायत में सुरेश ने कहा था कि वो कन्हैयालाल रूपचंद के नाम से संचालित फर्म के माध्यम से मुर्गी के दाने का व्यापार करता है। वो दलाल के माध्यम से तमिलनाडू की कम्पनी श्रीपल्ली मुर्गेन सीड्स को लम्बे समय से मुर्गी के दाने की सप्लाई कर रहे हैं। कुछ महीने पहले श्रीपल्ली मुर्गेन सीड्स के संचालक रामकुमार कुंडास्वामी और केके कुंडास्वामी ने 44 लाख 52 हजार रुपये का मुर्गी का दाना उधार मंगाया । ऑर्डर देते समय दोनों ने जल्दी भुगतान का भरोसा दिलाया लेकिन जब बहुत समय बीत जाने के बाद भी  भुगतान  नहीं हुआ तो सुरेश ने पैसे मांगे लेकिन पिता पुत्र ने पैसे नहीं दिए उल्टा बार बार दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने आरोपी व्यापारियों के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। और टीम बनाकर तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने अपने रिसोर्सेस से रामकुमार की कम्पनी के ठिकाने का पता लगाया और तमिलनाडू जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रामकुमार से केके कुंडास्वामी के बारे में भी पूछताछ कर रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News