अच्छी खबर : कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आये प्रायवेट डॉक्टर्स, फोन से देंगे नि:शुल्क सलाह

MBBS Without Biology

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों (corona positive patients) की देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ चल रही लड़ाई में सहयोग के लिये प्राइवेट डॉक्टर्स (private doctors) भी आगे आए हैं। शहर के लगभग तीन दर्जन प्राइवेट डॉक्टर्स ने टेलीफोन के माध्यम से मरीजों को नि:शुल्क सलाह देने के लिये अपनी सहमति दी है। प्राइवेट डॉक्टर्स ने जिला प्रशासन को अपने नाम व मोबाइल फोन नम्बर दिए हैं।

ये भी पढ़ें – ACS स्तर के IAS अधिकारी कोरोना संक्रमित, एक दिन पहले ही दिया था CM की मीटिंग में प्रेजेंटेशन

ये है निःशुल्क सलाह देने वाले डॉक्टर्स के नाम और मोबाइल नंबर 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....