ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर (Gwalior) के पॉश इलाके में पुलिस ने कैफे पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर कैफे की आड़ में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। इतना ही नहीं नाबालिक बच्चों को भी यहां हुक्के का सेवन करवाया जा रहा था। पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तुरंत ही कार्रवाई शुरू की गई और नाबालिगों को परिजनों को सौंपा गया।
कुछ दिनों से पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कैफे की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा है। इसके अलावा कॉलोनियों के रहवासियों ने इस बात की भी शिकायत की है कि शाम को अंधेरा होते ही यहां पर गाड़ियां आकर खड़ी हो जाती है और उसमे बैठकर लोग शराब का सेवन करते हैं। रहवासियों का कहना है कि शाम होते ही इलाके का माहौल बिगड़ने लगता है।
पुलिस ने तीन जगह पर छापामार कार्रवाई की जहां पर लड़कियां भी नशा करते पाई गई। दूसरी जगहों पर भी पुलिस ने छापा मारा था लेकिन वहां से नशे का कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ। जिन तीन कैफे से नशे का सामान मिला है उन्हें बंद कर पुलिस ने संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते इन जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई। हुक्का बार में किशोरों और युवाओं को नशा कराया जा रहा था। कैफे के स्टाफ को पकड़कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।