BJP “Our Constitution-Our Pride” campaign from 11 to 25 January : मध्य प्रदेश में संविधान और बाबा साहब अंबेडकर को लेकर सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस जहाँ 26 जनवरी को बाबा साहब की जन्म स्थली महू में संविधान बचाओ यात्रा निकालकर “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” अभियान शुरू करने जा रही है वहीं भाजपा ने आज 11 जनवरी से 25 जनवरी तक “हमारा संविधान-हमारा गौरव” अभियान शुरू कर दिया है।
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के मुंह से संविधान बचाने और बाबा साहब का सम्मान करने की बात शोभा नहीं देती, जिस कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर देश के संविधान को तार तार किया, जिस कांग्रेस ने बाबा साहब को मंत्री परिषद से इस्तीफा देने पर मजबूर किया, उन्होंने चुनावों में हरवाने का काम किया आज उनके नाम पर उस पार्टी के नेता सियासत कर रहे हैं देश की जनता सब समझती है।
वीडी शर्मा ने कहा, बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को लेकर भाजपा हमेशा प्रतिबद्धता के साथ काम करती आई है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब और महात्मा गांधी के विचारों को जमीन पर व्यवहारिक तौर पर कैसे उतारा जाए ये देश के सामने करके दिखाया है।
पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की
उन्होंने कहा भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में आजादी के 75 साल बाद किसी नेता ने, किसी दल ने बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों को जमीन पर उतारा है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा का नेतृत्व है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी कांग्रेस के नेता उसी तुष्टिकरण की राजनीति के साथ उन अभियानों को चलाने का प्रयास करते हैं जिनमें उनका फायदा हो।
राहुल गांधी महू आने से पहले बाबा साहब से माफ़ी मांगें
वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस के नेता कहते कुछ हैं, मैं ये पूछना चाहता हूँ जवाब दे,आपको क्या अधिकार है जो हमेशा झूठ बोलकर केवल वोट बैंक के लिए समाज में भ्रम कैसे फैलाया जा सकता है इसकी राजनीति कांग्रेस के नेता करते है। उन्होंने कहा मैंने सुना है कांग्रेस नेता राहुल गांधी महू आने वाले है तो आपका स्वागत है लेकिन बाबा साहब की जन्म स्थली पर आने से पहले बाबा साहब से माफी मांगिए।
बाबा साहब का अपमान करने वाली कांग्रेस से पूछे सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 55 वर्षों तक दिल्ली में और एमपी में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही हैं, तो राहुल गांधी और उनकी पार्टी पार्टी जवाब दे कि उन्होंने बाबा साहब की जन्म स्थली महू के लिए कभी कुछ क्यों नहीं किया?जब भाजपा की सरकार सुन्दरलाल पटवा के नेतृत्व में बनी तब बाबा साहब की जन्म स्थली के लिए प्रयास शुरू हुए और भाजपा की दूसरी सरकारों ने इसे सुन्दर बनाने का काम किया। वीडी शर्मा बोले बाबा साहब का घोर अपमान किसी ने किया है तो कांग्रेस है उनके नेता पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु हैं इसलिए आप महू आने से पहले माफ़ी मांगिये कि हम आपके लिए नहीं कर पाए।
कांग्रेस की “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” यात्रा पर उठाये सवाल
वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस आज “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” यात्रा निकाल रही है तो वो पहले ये बताये कि बाबा साहब ने संविधान बनाया उनको कानून मंत्री पद से इस्तीफा क्यों देना पड़ा? इस्तीफे पर उन्हें सदन में बोलने तक नहीं दिया। बाबा साहब ने अपने इस्तीफे में नेहरु के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है लेकिन कांग्रेस ने उसे देश के सामने आने नहीं दिया? बाबा साहब को चुनावों में कांग्रेस ने हरवाया इस पर जवाब दे, अरे आपको शर्म आनी चाहिए जिन बापू के नाम पर आप सियासत करते हैं उनके विचारों के लिए कांग्रेस ने क्या किया ये बताये।
BJP का “हमारा संविधान हमारा गौरव” अभियान शुरू
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी “हमारा संविधान हमारा गौरव” अभियान शुरू कर रही है, ये आज 11 जनवरी से शुरू हो गया है जो 25 जनवरी तक चलेगा, यात्रा के माध्यम से भाजपा जागरूकता अभियान चलाएगी, बाबा साहब के विचारों को आम कार्यकर्ता तक ले जायेंगे, विचार गोष्ठी, क्विज, निबंध, भाषण प्रतियोगिता होंगी, अनुसूचित जाति , जनजाति छात्रावासों में जायेंगे, बाबा साहब के योगदान को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धता जनता को बताएँगे, उन्होंने मीडिया से कहा झूठ बोलने वाली ताकतों को अब बेनकाब करने की आवश्यकता है।