खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 देशी पिस्टल, 6 कट्टे और 21 फायर आर्म्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भीकनगाँव में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Published on -

KHARGONE NEWS :  खरगोन जिले की पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना भीकनगाँव और थाना बेड़िया की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 15 देशी पिस्टल, 6 कट्टे और 21 अवैध फायर आर्म्स बरामद किए। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन अनुराग और उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार ने जिला स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी और निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इस तरह पकड़े पुलिस ने आरोपी 

10 जनवरी 2025 को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध पिस्टल बेचने के इरादे से ग्राम शकरखेड़ी मवास्या रोड पर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान मोहनदड़ फाटे से आरोपी मुकेश पिता बीरुसिंह छाबड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिगनुर, थाना गोगांवा को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 5 देशी पिस्टल बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने अन्य हथियार झाड़ियों में रखे होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 10 पिस्टल, 6 देशी कट्टे और 21 फायर आर्म्स बनाने के उपकरण भी बरामद किए। इस प्रकार पुलिस टीम ने आरोपियों से कुल 15 देशी पिस्टल, 6 देशी कट्टे तथा 21 फायर आर्म्स बनाने के उपकरण जब्त किए हैं।

मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भीकनगाँव में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसकी पुलिस रिमांड प्राप्त की जा रही है, ताकि विस्तृत पूछताछ कर हथियार तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News