Gwalior News : मिलावट के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन, करीब 12 लाख का मावा जब्त, जांच के लिए भेजे सेम्पल

कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों के नमूने लगातार लिए जाएं।

Amit Sengar
Published on -
gwalior news

Gwalior News : मिलावटखोरों के खिलाफ ग्वालियर जिला प्रशासन पिछले लंबे समय से अभियान छेड़े हुए हैं आज उसी कड़ी में बड़ी मात्रा में मावा पकड़ा गया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दो वाहनों से करीब 12 लाख का मावा पकड़ा है और उसकी सेम्पलिंग कर जांच के लिए भेज दिया।

दो वाहनों से 4780 किलोग्राम मावा जब्त

ग्वालियर जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने बुधवार को छापामार कार्रवाई कर दो वाहनों से लगभग 4780 किलोग्राम मावा जब्त किया है। जब्त मावा की कीमत लगभग 11 लाख 90 हजार रुपये आंकी गई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”