Gwalior News : GST की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी पर छापामार कार्रवाई

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। गुड्स एन्ड सर्विस टैक्स (GST) राज्य कर की टीम ने बुधवार को ग्वालियर में एक कारोबारी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। सुबह शुरू हुई कार्रवाई अभी जारी है। विभाग के अधिकारी कारोबारी के टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

ग्वालियर में बुधवार को GST की टीम ने माधव नगर में स्थित वर्धमान ट्रेडर्स के घर और गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। विभाग को किसी ने सूचना दी थी कि वर्धमान ट्रेडर्स GST की चोरी कर रहे हैं। सूचना के बाद GST के अधिकारियों का एक दल कार्रवाई के लिए पहुँच गया।

ये भी पढ़े – सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र ने दिग्विजय सिंह को भेजा कानूनी नोटिस, दी चेतावनी

जानकारी में मालूम चला कि वर्धमान ट्रेडर्स टोरस मासिच और टोरस बीड़ी का व्यापार करते हैं। सर्चिंग में शामिल टीम के अधिकारी फर्म के कागजातों की जाँच कर रहे हैं। हालांकि GST टीम के अधिकारियों ने इसे एक रुटीन प्रक्रिया बताया है।  फिलहाल पता नहीं चल सका है कि यहाँ अधिकारियों को कितनी गड़बड़ी मिली है।

Gwalior News : GST की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी पर छापामार कार्रवाई Gwalior News : GST की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी पर छापामार कार्रवाई

ये भी पढ़े – शिवराज सिंह चौहान ने खोला राज- आखिर क्यों बने मप्र के चौथी बार मुख्यमंत्री


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News