Gwalior News : बिजली कंपनी के अधिकारी पर अभद्रता करने और पार्टी कार्यकर्ता के भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने से भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज मुरार थाने का घेराव किया और वहां धरने पर बैठ गए, भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि गलत एफ आई आर कराने वाले इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी के जेई धीरज शर्मा मीरा नगर मुरार में चैकिंग के लिए गए थे उन्होंने वहां एक दो घरों में ओवर बिलिंग की बात की और जुर्माने की चेतावनी दी, इंजीनियर की बातें सुनकर मोहल्ले के लोग कहने लगे कि यहाँ बिजली आती नहीं है तो ओवर बिलिंग कहाँ से होगी इतने में जेई भड़क गए और इन लोगों के बीच मुंह वाद होने लगा, वहां रहने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश खुरासिया के भाई स्वदेश खुरासिया ने इंजीनियर से कहा कि आप उपभोक्ता से इस तरह से बात नहीं कर सकते।
जेई ने भाजपा कार्यकर्ता के भाई पर दर्ज कराया शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा
कुछ देर बाद जेई धीरज शर्मा वहां से निकल गए फिर मालूम चला कि उन्होंने खुरासिया के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज करवा दी, पुलिस में मुकदमा दर्ज होने की खबर लगते ही भाजपा कार्यकर्ता इसका विरोध करने मुरार पुलिस थाने पहुंच गए और पुलिस से कहा कि मामला झूठा है एफआईआर रद्द की जाये।
भाजपा की मांग जेई पर भी एफआईआर की जाये
पुलिस ने जब ऐसा करना नियम विरुद्ध बताया तो भाजपा कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए उनकी मांग है कि यदि हमारे कार्यकर्ता पर की गई झूठी एफआईआर वापस नहीं ली जाती है तो फिर जेई धीरज शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये, उन्होंने उपभोक्ताओ से अभद्रता की है।