Gwalior News : बच्चे सच में कितने मासूम होते हैं आज एक बार फिर ये प्रमाणित हो गया, ग्वालियर पुलिस ने इन्हीं बच्चों की मदद से ड्राई डे से एक दिन पहले यानि आज 14 अगस्त को बड़ी कार्यवाही हजारों लीटर कच्ची जहरीली शराब जब्त की, पुलिस ने इस मामले में तीन कंजर महिलाओं पर आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया।
![Gwalior News : हर घर तिरंगा अभियान में निकली पुलिस ने मासूमों को झुलाया झूला, बच्चों ने बताई माता पिता की सच्चाई, जमीन से निकली जहरीली शराब](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/08/mpbreaking07331669.jpg)
देश कल आजादी की वर्षगांठ मनायेगा, उससे पहले प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं, एसडीएम घाटीगांव डीडी शर्मा और एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने आज तिरंगा अभियान के तहत गांव गांव जाकर राष्ट्रध्वज का प्रचार प्रसार किया।
पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मोहना थानांतर्गत बरसाना मोहल्ला में पहुंची जहाँ पुलिस एसडीओपी संतोष पटेल व एसडीएम डीडी शर्मा ने तिरंगा का प्रचार प्रसार किया और बच्चों से बात की, अधिकारियों ने जब बच्चों से प्रेम पूर्वक बात की और पूछा की तुम्हारे मम्मी पापा कहाँ हैं? तो जानकारी निकल कर आई उसे सुनकर पुलिस चौंक गई।
बच्चों ने बताया कि उनके माता पिता पुलिस को देखकर भाग गए हैं क्योंकि वो गंदा काम करते हैं शराब बनाकर बेचते हैं। ये सुनकर पुलिस ने पेड़ पर लटके झूलों पर बच्चों को झूला झुलाया और उनसे पूरी बात पूछी तो बच्चों ने बता दिया कि उनके माता पिता कैसे शराब बनाते हैं और क्यों बनाते हैं व किस तरह छिपाकर बेचते हैं।
बच्चों की बात सुनने के बाद पुलिस टीम ने खेत की मेड़ों पर सब्बल से खुदाई की तो शराब से भरी ड्रम निकले जिनकी संख्या अधिक होने के कारण जेसीबी मशीन बुलवाई गयी। जेसीबी मशीन से खुदाई के बाद 960 लीटर अवैध शराब धान के खेत की मेड से निकाली खाली जिसमें से शराब की दो केन छोड़कर भागने वाली तीन कंजर महिलाओं के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम का अपराध थाना मोहना में पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने घटना स्थल से शराब से भरे पाँच ड्रम व पच्चीस ख़ाली ड्रम, ज़मीन से शराब निकालने का नल जप्त किया तथा हज़ारों लीटर लाहन नष्ट किया गया। जिसकी कीमत कुल 2 लाख रुपये होगी। इस कार्यवाही में अनुभाग व पुलिस लाइन से बल शामिल रहा।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट