ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर सेन्ट्रल जेल (Gwalior Central Jail) में बंद एक विचाराधीन बंदी की आज मंगलवार को सुबह मौत हो गई। उसके सीने में दर्द उठा तो जेल प्रबंधन ने उसे जयारोग्य अस्पताल भेजा लेकिन अस्पताल पहुचंते ही उसकी मौत हो गई। बंदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। आक्रोशित परिजनों ने पोस्ट मार्टम के बाद शव को चौराहे पर रखकर चक्का जाम (Chakka Jam) कर दिया।
सेन्ट्रल जेल ग्वालियर अधीक्षक मनोज कुमार साहू के मुताबिक विचारधीन बंदी देवेंद्र जाटव 17 फरवरी को जेल में आया था। उस पर हत्या के प्रयास जैसा गंभीर आरोप था। कल रात को उसके सीने में तेज दर्द उठा तो उसे पहले जेल के अस्पताल में इलाज दिया फिर उसे तत्काल जयारोग्य अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहाँ अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और MPPEB को जारी किया नोटिस, ये है मामला
जेल अधीक्षक के मुताबिक संभवतः हार्ट अटैक से बंदी की मौत हुई है। अस्पताल ने भी मौत का कारण हाइपर टेंशन (BP ज्यादा होना) बताया है। उधर परिजनों ने देवेंद्र के साथ जेल में मारपीट करने और उसकी हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने पोस्ट मार्टम के बाद गोले का मंदिर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया और दोषियों दिलाने को सजा की मांग कर रहे हैं।