ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिले (Gwalior District) की भितरवार तहसील के बागवई गांव के पटवारी बांकेलाल खंडेल को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम भितरवार ने यह कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि पटवारी बांकेलाल द्वारा की जा रहीं अनियमितताओं की बात कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के संज्ञान में आई थी। उन्होंने इसकी जाँच करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद भितरवार तहसीलदार द्वारा विस्तृत जाँच की गई। तहसीलदार ने जाँच प्रतिवेदन में स्पष्ट किया कि पटवारी बांकेलाल द्वारा न तो न्यायालयीन आदेशों पर अमल किया जा रहा है और न ही विचाराधीन न्यायालयीन प्रकरणों में अपनी रिपोर्ट ही लगाई जा रही है। साथ ही सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण भी नहीं किया है। इससे गांव की जनता परेशान है।
ये भी पढ़ें – प्रभारी मंत्री के दौरे से बढ़ी अफसरों की धड़कन, कहीं सड़कों के गड्ढे न दे दें “जोर का झटका”
तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत इस प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भितरवार अश्वनी रावत (SDM Bhitarwar Ashwini Rawat) ने पटवारी बांकेलाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में बांकेलाल का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भितरवार रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता रहेगी।