Gwalior News : ग्राहक की तलाश में खड़े दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 3 लाख रुपये का गांजा किया जब्त

Amit Sengar
Published on -

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है।

यह है मामला 

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कैंसर पहाड़िया हनुमान मंदिर के पास दो तस्कर अवैध मादक पदार्थ लिए हुए किसी को बेचने के लिए खड़े हुए हैं। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल को बताया गया और फिर उनके निर्देश पर पुलिस टीम को तस्करों को पकड़ने के लिये निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार ने क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान कैंसर पहाड़िया हनुमान मंदिर के पास भेजा । पुलिस टीम को कैंसर पहाड़िया हनुमान मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति ट्राली तथा पिठ्ठू बैग लिए खड़े दिखे, पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पकड़े गये संदिग्धों का नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को बिरला नगर थाना हजीरा क्षेत्र का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्धों के पास मिले बैगों की तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ पाया गया। ट्राली व पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें से दो-दो पैकेट मिले जिनमें गांजा भरा मिला जो तौल कराने पर पर कुल 30 किलो 800 ग्राम मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस तस्करों से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रही है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News