ग्वालियर : पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 05 लाख रूपये कीमत की स्मैक बरामद

Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर की काली रंग की मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर से स्मैक की तस्करी करने के लिये थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत एम.एच चौराहे से पाताली हनुमान की ओर जा रहा है। सूचना पर एडिशनल एसपी राजेश डण्डोतिया ने क्राईम ब्रांच तथा थाना मुरार की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाश को पकड़ा।

यह भी पढ़ें…. भारत बनाम पाकिस्तान : भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्य कोच द्रविड़ कोविड से उबर कर टीम से जुड़े

 

पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल व एक सफेद रंग की पालीथिन मिली जिसमें 50 ग्राम स्मैक रखी हुई थी, जिसे जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रूपये है। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना मुरार में धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News