Gwalior Trade Fair : 100 से भी अधिक पुराना ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला इस साल 25 दिसंबर से शुरू होगा। इसकी तैयारियां स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज गुरुवार को मेला परिसर पहुंचकर तैयारियों को देखा और जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित मेला प्राधिकरण के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि मेला पूरी भव्यता के साथ लगे और मेले की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं।
दिसंबर तक हो जाए पूरी तैयारी, साल भर की कार्य योजना भी बनायें
प्रदेश के जल संसाधन एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज निरीक्षण के दौरान कहा कि मेले की सभी तैयारियां 20 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएं। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला बहुत ही पुराना और स्थापित मेला है। मेले के लिये बहुत ही सुंदर और सुरक्षित स्थान भी है। मेला परिसर में वर्ष भर आयोजन हो इसकी कार्य योजना भी तैयार की जाए। दिल्ली की तर्ज पर ग्वालियर में भी साल भर गतिविधियाँ हों, इसके लिये मेला प्राधिकरण के साथ-साथ अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाए।
सड़क, पानी, बिजली सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मेला लगने से पूर्व ही मेले की सड़कों का सुधार, पेयजल व्यवस्था, रंगाई-पुताई, विद्युत व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, ऐसे प्रबंध भी मेले के दौरान किए जाएं। न केवल प्रदेश से बल्कि देश भर के सैलानी ग्वालियर व्यापार मेले में आएं और मेले का आनंद उठाएं, इसके लिये मेले के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
प्रशासन कर चुका है बैठक
प्रभारी मंत्री को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मेले के आयोजन के संबंध में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जा चुका है। मेले की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं। मेला प्राधिकरण के साथ-साथ जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के माध्यम से मेले में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायेंगीं।
ग्वालियर का गौरव दिवस भव्यता से मनाया जाए
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि ग्वालियर का गौरव दिवस 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर मनाया जाना है। ग्वालियर का गौरव उत्सव पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाए। इसकी तैयारियां भी अभी से प्रारंभ कर ली जाएं। सिलावट ने कहा कि ग्वालियर का गौरव उत्सव केवल प्रशासनिक आयोजन न होकर शहर का हर नागरिक उसमें भागीदार बनें ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। शहर की सभी इमारतों पर लाइटिंग हो। महापुरूषों की प्रतिमाओं को सजाया जाए। इसके साथ ही शहर का हर नागरिक ग्वालियर के गौरव उत्सव में अपनी भागीदारी निभाए।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट