ग्वालियर : मोहर्रम के मातमी जुलूस मे टीआई ने बजाया ढोल, वीडियो वायरल, भाजपा भड़की

Updated on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। वैसे तो पुलिस वाले अक्सर गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना टीआई अमर सिंह सिकरवार इस वक्त एक अलग ही कारनामे को लेकर सुर्खियों में है।

दरअसल टीआई साहब का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वह ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म पहने मोहर्रम के जुलूस में ढोल बजाते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें सिकरवार यहाँ अपनी टीम के साथ ट्रैफिक और कानून व्यवस्था संभाल रहे थे। अचानक जुलूस में बज रहे ढोल की आवाज ने उन्हे इतना मंत्रमुग्ध कर दिया कि उन्होन ड्यूटी छोड़कर वर्दी में ही गले में ढोल डाल लिया और उसे बजाने में जुट गए। जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो गया।

https://www.facebook.com/100002374743325/videos/857179598532476/

यह भी पढ़ें… जूनियर डॉक्टरों को किस मामले में डीन ने किया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

यह है पूरा मामला

बीती शुक्रवार रात मुस्लिम समाज ने ग्वालियर शहर में मोहर्रम का जुलूस निकाला था। चूंकि जुलूस मोहर्रम का था इसलिए शहर के सभी उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि सभी थाना प्रभारी थाने के पुलिस बल सहित सड़कों पर मौजूद रहेंगे। आदेश के चलते बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार भी अपने पुलिस थाने के बल के साथ जुलूस पर निगरानी बनाए हुए थे। अचानक ढोल और ताशों की आवाज में टीआई सिकरवार इतने मशगूल हो गए कि मोहर्रम के जुलूस में भीड़ को किनारे कर खुद ही ढोल थाम लिया और बजाने लगे। जिसने भी यह नजारा देखा हैरान रह गया। हालांकि दोनों हाथों में डंडा लेकर ढोल बजाते टीआई साहब को इतना भी ख्याल नहीं रहा कि वह ऑनड्यूटी है और वह लगातार ढोल बजाते रहे। टीआई सिकरवार को ढोल बजाते देख लोगों ने उनके वीडियो बनाने शुरू कर दिए और उसे वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार यह वीडियो ग्वालियर एसपी अमित साँघी तक भी पहुंचा है लेकिन फिलहाल उन्होंने शिकायत आने पर कार्रवाई की बात कही है। वही अब भाजपा ने इस वीडियो के सामने आने के बाद बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार पर सवाल उठाए है, बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अपील की है कि “माननीय गृहमंत्री Dr. Narottam Mishra जी कृपया इन्हें पुलिस की नौकरी से मुक्त कर दिया जाये ताकि यह और आनंद से ढोल बजा सकें”। 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02xFeqqG3ZVw8Gh7sQYxhZ1X49EPQY4QkMVrnov7xqZtKuf7sQTtE5kUbxhq8LZZvol&id=100002493259766

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News