ग्वालियर। वेलेंटाइन डे के विरोध में हिन्दू सेना ने शहर की सड़कों व उद्यानों में गश्त किया और प्रेमी युगलों से अनुरोध कर इसे नहीं मनाने की अपील की। इस दौरान किले पर हिन्दू सेना एवं पुलिस के बीच गरमा-गरम बहस भी हुई।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दौरान हिन्दू सेना कार्यकर्ता आज सुबह ही सड़क पर उतर आए। लक्ष्मीगंज लेडीज पार्क से शुरुआत के साथ ही सेना युगलों के साथ नरमी से पेश आई। हाथ जोड़कर सेना कार्यकर्ता प्रेमी युगलों से अनुरोध करते देखे गए। फूलबाग प्राणी उद्यान में घूमने आए विवाहित जोड़े से हिन्दू सेना कार्यकर्ताओं की बहस भी हुई। इसके बाद बाइक रैली के रूप में नारेबाज़ी करते हुए सेना कार्यकर्ता किले पर पहुंचे। यहां एकांत में बैठे युगल जोड़ों को वेलेंटाइन डे नहीं मनाने का अनुरोध किया गया। कुछ विवाहित जोड़े एकांत में बैठे थे, जिन्हें देख हिन्दू सेना कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। जिस पर विवाहित लोग भड़क गए। इस दौरान पुलिस और सेना कार्यकर्ताओ में तीखी बहस हुई। किला घूमने आने वाले पर्यटकों का कहना था कि वे टिकट लेकर आये हैं पहले टिकट विंडो बंद कराएं। वहीं बहोड़ापुर थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बहस के बीच स्पष्ट कर दिया कि किसी बालिग जोड़े को घूमने से नहीं रोका जा सकता। अगर किसी ने कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जबकि हिन्दू सेना के संभागीय अध्यक्ष विनोद जोशी का कहना था कि किला सार्वजनिक स्थान है और सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाना अपराध है। इससे समाज दूषित होता है। काफी गहमा-गहमी के बाद मामला शांत हो सका। विरोध करने वालों में जिला मंत्री धर्मेंद्र शिंदे, संजय प्रजापति, विजय हलचल, निक्की पांडे, लाला नरवारे, अमित गुप्ता, रवि भिलवार, मुकेश बघेल, पारस अग्रवाल, संजय झा, विशाल, रवि पाल सहित बड़ी संख्या में हिन्दू सेना के सदस्य शामिल थे।