लॉक डाउन में होम डिलेवरी की सुविधा, 23 प्रतिष्ठान करेंगे सप्लाई

ग्वालियर। अतुल सक्सेना। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान आम नागरिकों को अपने घरों पर ही रहने की हिदायत दी गई है। नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की परेशानी न हो, इसके लिये ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने होम डिलेवरी की सुविधा भी शहरवासियों को उपलब्ध कराई है। प्रथम चरण में शहर के 23 दुकानदारों द्वारा होम डिलेवरी की सुविधा प्रदान करने की सहमति प्रदान की गई है। शहर के लोग इन प्रतिष्ठानों यानि दुकानों और मॉल से अपनी जरूरत का सामान फोन कर मंगवा सकते हैं। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक ने इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये वे घर पर ही रहें। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। किसी भी व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होगी। नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता घर पर ही हो, इसके लिये होम डिलेवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। नागरिक अपने घर पर बैठकर टेलीफोन के माध्यम से आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में प्रथम चरण में 23 दुकानदारों द्वारा होम डिलेवरी की सुविधा देने की सहमति प्रदान की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News