Gwalior News : जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास, अब युवक ने खुद पर पेट्रोल डाला, 6 महिलाओं ने छिड़का केरोसिन

Atul Saxena
Updated on -

Gwalior News : ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में आज एक बार फिर हडकंप मच गया, अपनी समस्या लेकर पहुंचे एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने (Attempted self-immolation by pouring petrol) का प्रयास किया उसके साथ मौजूद 6 महिलाओं ने भी आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन जनसुनवाई में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इन सभी को रोक लिया और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो पाई।

ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पिछले मंगलवार जैसा ही घटनाक्रम आज फिर हो गया, आज मंगलवार 17 जनवरी को जनसुनवाई शुरू हुई, लोग अपनी समस्या लेकर आ रहे थे और प्रशासन के अधिकारी उसके निराकरण के निर्देश दे रहे थे, तभी अचानक एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा।

MP

एक युवक, 6 महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

युवक के ऐसा करते ही जनसुनवाई कक्ष में हडकंप मच गया, युवक के पास मौजूद लोगों ने देखा तो उसे पकड़ने का प्रयास किया तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी, वो कुछ अप्रिय कर पाता उससे पहले ही उसे जनसुनवाई कक्ष ने बाहर कर दिया। कहा जा रहा है कि युवक के साथ आई करीब 6 महिलाओं ने भी खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी रोक लिया गया।

सरकारी जमीन से हटाया था, प्रशासन ने दिए पट्टे

प्रशासन के मुताबिक कदम सिंह जाटव सहित अन्य कई लोगों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के चलते हटाया गया था क्योंकि उस जगह पर जिला पंचायत भवन बनाया जाना था, इन सभी को मानवीय आधार पर केदारपुर क्षेत्र में पट्टे दिए गए, लेकिन ये लोग वहां जाना नहीं चाहते और जिला पंचायत भवन के बेसमेंट में अस्थाई रूप से कब्ज़ा किये हुए हैं।

किसी अच्छी जगह चाहते हैं पट्टे

आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला गीता मौर्य ने कहा कि 10 महीने पहले हमारा घर तोड़ दिया, हमारे इंदिरा आवास भी तोड़ दिए, अब हम जहाँ रह रहे हैं वहां प्रशासन के लोग पहुंचकर धमकी दे रहे हैं, अब ऐसे में हम क्या करें, ये भीख मंगवाने की चेतावनी दे रहे हैं तो इससे अच्छा है हम मर ही जाएँ, इसलिए मिटटी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया है। गीता ने कहा कि जिस जगह पट्टे दिए हैं वो जमीन सुरक्षित नहीं है हमें अच्छी जगह जमीन दी जाये।

10 जनवरी को जनसुनवाई में भी एक महिला ने डाला था केरोसिन

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले पिछले जनसुनवाई में 10 जनवरी को सुनीता आदिवासी नमक महिला ने ठीक इसी तरह आत्मदाह का प्रयास किया था, सुनीता ने जनसुनवाई कक्ष में खुद पर केरोसिन (मिटटी का तेल) डाल लिया था लेकिन उसे वहां मौजूद एसडीएम सीबी प्रसाद ने पकड़ लिया था और सुरक्षा कर्मियों की मदद से जनसुनवाई कक्ष के बाहर कर दिया।

राज्य मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर को दिया है नोटिस

आपको बता दें कि सुनीता इस बात से नाराज थी कि वो मोगिया जाति से है जो आदिवासी है, प्रशासन ने पहले उसका ST का जाति प्रमाणपत्र बनाया था फिर निरस्त कर दिया फिर SC का जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए कह रहे हैं, सुनीता के साथ करीब 50 आदिवासी महिलाएं थी जिनके साथ यही समस्या थी, इस मामले में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को राज्य मानव अधिकार आयोग नोटिस थमा चुका है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News