Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

Independence Day 2023, Gwalior News : पूरा देश आज आजादी की सालगिरह मना रहा है, मध्य प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ग्वालियर में मुख्य समारोह SAF ग्राउंड पर आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, उन्होंने ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जैसे आज राष्ट्रध्वज फहराया है वैसे ही 2023 में भाजपा का झंडा भी प्रदेश में फहरायेगा।

Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

ग्वालियर जिले में स्वाधीनता की 76वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई गई। एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। ऊर्जा मंत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान की वजह से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इस बार अलग ही छटा बिखरी। इस बार के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में बहुत बड़ी संख्या में शहरवासी जश्न-ए-आजादी में शामिल होने पहुँचे।

 

संयुक्त परेड ने सभी का मन मोहा 

मुख्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ एवं एस.ए.एफ. द्वितीय वाहिनी के बैण्ड की मधुर धुन के साथ निकली संयुक्त परेड सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। संयुक्त परेड में बी.एस.एफ. टेकनपुर, सीआरपीएफ, द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ., 13वीं व 14वीं वाहिनी एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर बालक एवं बालिका, एनसीसी जूनियर बालक, स्काउट गाईड, शौर्या दल, नगर रक्षा समिति, लाड़ली बहना सेना व कोटवार की टुकडियां शामिल हुई।

Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

लाड़ली बहना सेना रही आकर्षण का केंद्र 

संयुक्त परेड में सीनियर वर्ग में सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर को प्रथम, सीआपीएफ को दूसरे एवं जिला पुलिस बल की टुकड़ी को तृतीय स्थान की शील्ड से नवाजा गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर बालिका को प्रथम, एनसीसी सीनियर बॉयज को द्वितीय एवं एनसीसी जूनियर बालिका की टुकड़ी को तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई। इसके अलावा संयुक्त परेड में पहली बार शामिल हुईं लाड़ली बहना सेना एवं कोटवारों की टुकड़ी को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप मुख्य अतिथि ने शील्ड प्रदान की।

Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जगाया देशभक्ति का जज्बा

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चुनी हुई शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। राष्ट्रभक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत इन प्रस्तुतियों ने समारोह में खूब समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यकमों में सीएम राईज स्कूल शासकीय पद्मा कन्या उ.मा. विद्यालय को प्रथम, सीएम राईज मॉडल उमावि डीडीनगर को द्वितीय एवं सीएम राईज स्कूल शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय किलागेट को तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में इनके अलावा रामश्री इंडिया स्कूल शिवपुरी लिंक रोड़, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल एवं शासकीय गजराराजा कन्या उमावि के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

 

स्कूली बच्चों ने दी मनोहारी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियाँ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस बार आधा दर्जन स्कूलों के बच्चों ने प्रदेश के विभिन्न अंचलों की लोक संस्कृति पर केन्द्रित मनोहारी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियाँ दीं। बड़ी संख्या में मौजूद जिले के नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डीआरपीलाईन स्कूल के बच्चों ने पातालकोट नृत्य, पोतदार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मालवीय नृत्य, शासकीय कन्या उमावि शिंदे की छावनी ने डिंडोरी नृत्य, शासकीय उमावि क्र.-1 उत्कृष्ट मुरार ने भगोरिया व शासकीय सरदार पटेल उमावि सीएम राईज हजीरा ने मनोहारी डिंडोरी नृत्य प्रस्तुत किया। इन सभी प्रस्तुतियों के लिये विशेष शील्ड प्रदान की गईं।

Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

बीएसएफ के श्वान दस्ते ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

एसएएफ मैदान पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए गरिमामयी समारोह में सीमा सुरक्षा बल के श्वान दस्ते द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों ने सभी को भीतर तक प्रभावित किया। अपराधियों से निपटना हो अथवा फिर तस्करों की पहचान या फिर कठिन बाधाओं के बीच से होकर गुजरना हो। राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने सभी बाधाओं को फतह करने का जीवंत प्रदर्शन करके दिखाया। समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों व बच्चों की श्वान दस्ते को खूब वाहवाही मिली। कार्यक्रम के अंत में श्वान दस्ते को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये विशेष शील्ड प्रदान की गई।

Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वालों को सौंपे प्रशस्ति पत्र

समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर चिकित्सा, शिक्षा, समाजसेवा, उन्नत खेती व पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली विभूतियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट ढंग से अपने कार्य को अंजाम देने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों को भी मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

ऊर्जा मंत्री बोले – 2023 में प्रदेश में फिर फहरेगा भाजपा का झंडा 

मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज लाड़ली बहना सेना को देखकर मन ख़ुशी से झूम उठा, हमारी बहनें आज सशक्त हो रही हैं, साफ़ दिखाई दे रहा है कि मध्य प्रदेश महिला सशक्तिकरण की तरफ तेजी से बढ़ रहा है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने आज यहाँ राष्ट्र ध्वज फहराया है निश्चित ही 2023 में प्रदेश में भाजपा का, कमल के फूल का ध्वज फहरेगा, सरकार हमारी ही बनेगी ।

Independence Day 2023 : ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में किया ध्वजारोहण, बोले- 2023 में फिर भाजपा का झंडा लहराएगा

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News