कवियों ने अपने शब्दों से दी अटलजी को दी काव्यांजलि,कवि सोम ठाकुर “अटल सम्मान” से सम्मानित

ग्वालियर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व व ऊंचाई को शब्दों में बांधना बहुत ही कठिन कार्य है। अटल जी विराट व्यक्तित्व वाले राजनेता एवं कवि थे, ग्वालियर के कण-कण में अटल जी बसते हैं। आज अटल जी को स्मरण करते हुए आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि सोम ठाकुर को सम्मानित करना हम सबके लिए गौरव की बात है। ये बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित “हमारे अटल प्यारे” अटल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर देश के सुविख्यात कवि सोम ठाकुर को कवि अटल सम्मान से विभूषित किया गया। उन्हें सम्मानस्वरूप 1 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल दिया गया। 

नगर निगम द्वारा जलविहार परिसर में आयोजित “हमारे अटल, प्यारे अटल” कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं कवि अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद थे। खाद्य मंत्री तोमर ने सभी कवियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रख्यात कवि सोम ठाकुर को अटल सम्मान देते हुए केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि 25 दिसंबर बहुत पवित्र दिन है इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ, पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म हुआ और ग्वालियर को अटल जी जैसा रत्न मिला। आज पूरी दुनिया में जब अटल जी के कार्यों की प्रशंसा होती है तो प्रत्येक ग्वालियरवासी का सिर गर्व से ऊँचा हो जाता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News