सीएम शिवराज के लिए अभद्र टिप्पणी से भड़का किरार समाज, करणी सेना कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी को लेकर एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News : अपने आंदोलन को लेकर पिछले दिनों चर्चा में रही करणी सेना (Karni Sena) एक बार फिर चर्चा में हैं, ग्वालियर में किरार समाज (Kirar Samaj) ने करणी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, दरअसल करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) को गाली देता वीडियो वायरल करने से किरार समाज भड़का हुआ है, आक्रोशित किरार समाज के लोगों ने अन्य ओबीसी समाज के साथ रैली निकालकर एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और आरोपी करणी सेना के कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी की मांग की, एसपी ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि जो वायरल वीडियो दिखाया गया है वो बहुत ही आपत्तिजनक है, इसके खिलाफ एफआईआर के आदेश दे दिए गए हैं।

सीएम शिवराज के लिए अभद्र टिप्पणी से भड़का किरार समाज, करणी सेना कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी को लेकर एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन

एसपी ऑफिस ग्वालियर का घेराव करने पहुंचे किरार समाज के लोगों ने एसपी अमित सांघी को एक ज्ञापन सौंपते हुए वो कथित वीडियो भी सौंपा जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ता सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा, गाली गलौज का प्रोग कर रहे हैं, आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने ऐसे लोगों की शीघ्र गिरफारी की मांग की।

नव युवक मंडल किरार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  नीरज सिंह राजपूत कि जिस तरह से करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा, गाली गलौज का प्रयोग किया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा , हमने आज ज्ञापन देकर ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है, यदि कोई एक्शन नहीं होता तो पांच दिन बाद उग्र आन्दोलन किया जायेगा ।

उधर ज्ञापन लेने के बाद एसपी अमित सांघी ने कहा कि वायरल वीडियो में बहुत भी अभद्र भाषा गाली गलौज है जो बेहद आपत्तिजनक है, क्राइम ब्रांच में एफआईआर के आदेश दिए है और दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News