ग्वालियर । गौ माता को पॉलीथिन से होने वाली मौतों से बचाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए ग्वालियर में गौ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। आज एक सादे समारोह में इसका लोकार्पण किया गया।
नगर निगम द्वारा संचालित प्रदेश की सबसे बड़ी लाल टिपारा गौशाला में सेवा प्रबंधन का कार्य देख रहे स्वामी ऋषभदेवानंद महाराज ने आज फूलबाग गुरुद्वारे के पास “पॉलीथिन हटाओ गौ माता बचाओ” के नारे साथ गौ सेल्फी पॉइंट और गौ माता की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर स्वामी जी ने लोगों से गाय को घर में पुनः स्थापित कर परिवार के लोगों को रोग मुक्त जीवन देने की बात रखी। साथ ही कहा कि जो लोग गाय को घर में जगह के अभाव में नहीं रख पा रहे हैं वह गौशाला में कम से कम एक गाय को अवश्य गोद लें। प्रदेश के पहले गौ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण गुरुवार की शाम को किया गया। इस अवसर पर स्वामी जी ने नागरिकों से आव्हान किया कि पॉलीथिन में भोजन सामग्री डालकर न फेंके, पॉलीथिन का उपयोग न करें, इसे खाकर हर साल अंचल में 10 हजार से अधिक गायों की मौत हो जाती है, वहीं शहर भी पॉलीथिन से गन्दा होता है इसके लिए जरूरी है कि लोग इसका बहिष्कार करें। इस दौरान उन्होंने युवाओं से हाथ खड़े कर संकल्प भी दिलाया। युवाओं और जन सामान्य को गौ सरंक्षण के लिए प्रेरित करने प्रदेश सरकार की मंशा के तहत जनभागीदारी से बने गौ माता के स्कल्पचर को लोगों के लिए लोकार्पित किया गया।