वकीलों ने ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में पकड़े फर्जी वकील, पुलिस को सौंपा

Lawyers caught fake lawyers appearing in Gwalior court : ग्वालियर के वकीलों ने 4 फर्जी वकीलों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया हैं, कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अधिकृत वकीलों ने आरोप लगाये कि कुछ लोग बिना LLB किये, सफ़ेद शर्त और काला कोर्ट पहनकर कोर्ट में पैरवी कर रहे थे, ये लोग बार रूम में भी बैठ रहे थे और पक्षकारों को धोखा दे रहे थे।

ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में आज शुक्रवार को हंगामा हो गया, कुछ वकील कुछ लोगों को पकड़कर ला रहे थे, मौके पर पहुंची मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि ये लोग कौन हैं तो जो मामला निकलकर सामने आया वो चौंकाने वाला था, दरअसल जिला एवं सत्र न्यायालय से पकड़कर लाये जा रहे ये लोग फर्ज इवाकिल हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....