वकीलों ने ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में पकड़े फर्जी वकील, पुलिस को सौंपा
ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में आज शुक्रवार को हंगामा हो गया, कुछ वकील कुछ लोगों को पकड़कर ला रहे थे, मौके पर पहुंची मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि ये लोग कौन हैं तो जो मामला निकलकर सामने आया वो चौंकाने वाला था,
Lawyers caught fake lawyers appearing in Gwalior court : ग्वालियर के वकीलों ने 4 फर्जी वकीलों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया हैं, कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अधिकृत वकीलों ने आरोप लगाये कि कुछ लोग बिना LLB किये, सफ़ेद शर्त और काला कोर्ट पहनकर कोर्ट में पैरवी कर रहे थे, ये लोग बार रूम में भी बैठ रहे थे और पक्षकारों को धोखा दे रहे थे।
ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में आज शुक्रवार को हंगामा हो गया, कुछ वकील कुछ लोगों को पकड़कर ला रहे थे, मौके पर पहुंची मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि ये लोग कौन हैं तो जो मामला निकलकर सामने आया वो चौंकाने वाला था, दरअसल जिला एवं सत्र न्यायालय से पकड़कर लाये जा रहे ये लोग फर्ज इवाकिल हैं।
हाईकोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष पवन पाठक ने बताया कि बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कुछ लोग सफ़ेद शर्ट और काला कोट पहनकर फर्जी वकील बने हुए हैं और पक्षकारों को धोखा देकर उनसे पैसा ऐंठ रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाये कि कुछ फर्जी लोग कोर्ट में पैरवी भी कर रहे हैं।
संबंधित खबरें -
पवन पाठक ने बताया कि हमने जानकारी जुटाने के बाद जब इनको पकड़ा तो उनके पास कोई वकालत नामा नहीं मिला, वकालत की डिग्री का प्रमाण भी नहीं मिला, जबकि वे बाकायदा वकीलों जैसे विजिटिंग कार्ड, गाड़ी पर वकीलों वाला लोगो आदि उपयोग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों की किताबे लेकर फर्जी जमानत दिलवा रहे हैं फर्जी जमानतदार कोर्ट में घूमते हैं, आज हमने जैसे ही 4 लोगों को पकड़ा तो बाकी लोग भाग गए, हमने इन 4 फर्जी वकीलों को इंदरगंज थाना पुलिस को सौंप दिया हैं।उन्होंने कहा कि हम पुलिस में इनके खिलाफ शिकायत कर रहे हैं।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट