ग्वालियर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के माफिया ऑपरेशन पर महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है । ग्वालियर पहुंची इमरती देवी का कहना है कि डबरा में अभियान चलाया जाए जो भी माफिया है चाहे वो भू माफिया हो, रेत माफिया हो, क्रेशर माफिया हो या फिर खनन माफिया, सब को पकड़ो।
मंत्री इमरती देवी यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि अगर हम भी माफिया निकले तो हमें भी पकड़ो, हम किसी भी माफिया की सिफारिश नहीं करेंगे की उसे छोड़ दो या कार्रवाई नहीं करो।
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मैं क्रशर कभी चालू नहीं होने दूंगी। आसपास की जनता को परेशानी थी इसलिए बंद कराए हैं। किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है। किसान गेहूं की फसल की बोवनी करते हैं और जब वह बाली तक आती है तो धूल से बालियां कट जाती है जिससे फसल को नुकसान होता है।