दिल्ली – पंजाब मॉडल की तर्ज पर “AAP” का घोषणा पत्र, भाजपा – कांग्रेस के लिए कही बड़ी बात

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज ग्वालियर (Gwalior News) के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। भ्रष्टाचार मुक्त, संवेदनशील , जिम्मेदार और पारदर्शी नगरीय प्रशासन का भरोसा दिलाया है। चुनाव घोषणा पत्र में दिल्ली और पंजाब मॉडल की तर्ज पर बहुत सी सुविधाएं मुफ्त देने का वादा किया गया है।

आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल की मौजूदगी में आज ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया (AAP manifesto released)। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, महापौर प्रत्याशी डॉ रुचि गुप्ता  सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – Mandira Bedi ने पति के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा ‘तुम्हारे बिना 365 दिन’

घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन, हॉउस टैक्स माफ़, कमर्शियल टैक्स हाफ, हर घर में प्रति माह 20,000 लीटर पेयजल, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स, महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त शहरी बस सेवा,  नगर निगम में ठेका प्रथा खत्म, नगर निगम क्षेत्र में मुफ्त वाई फाई सुविधा, नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, कॉलोनियों, बसों में मार्शल, गड्ढे रहित सड़कें जैसी सुविधाएँ देने के वादा किया है।

ये भी पढ़ें – Cute Video : जब बच्चे ने पहली बार चखा ये टेस्टी केक, इस तरह किया खुशी का इजहार

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा कि अब मध्य प्रदेश भी बदलाव चाहता हैं, ग्वालियर की जनता बदलाव चाहती है। उसने ग्वालियर में लम्बे समय से प्रदेश सरकार और नगर सरकार को आजमा लिया , कांग्रेस के प्रदेश सरकार को भी देख लिया।

ये भी पढ़ें – इंदौर में महिला से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार

ग्वालियर की जनता विकल्प तलाश रही है जो केवल आम आदमी पार्टी ही हो सकती है।  कांग्रेस और भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी को एक दूसरी पार्टियों की बी टीम कहे जाने के आरोप पर आप प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा कि हम तो जनता की टीम है और उसी की दम पर चुनाव लड़ते हैं। ग्वालियर को सिंधिया का गढ़ कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छे अच्छों के गढ़ टूट जाते हैं।

ये भी पढ़ें –   MP Weather: मानसून फिर हुआ एक्टिव, 28 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, 4 सिस्टम सक्रिय


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News